ब्रह्म मुहूर्त से ही गुरु श्रीगोरक्षनाथ मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब , हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा
खिचड़ी मेले में श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा
श्रद्धालुओं ने गुरु श्री गोरक्षनाथ को अर्पित की आस्था की खिचड़ी, उठाया मेले का आनंद, जमकर की खरीददारी
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो गोरखपुर
गोरखपुर। मकर संक्रांति पर्व पर ब्रह्म मुहूर्त से ही पर गुरु श्रीगोरक्षनाथ को आस्था की खिचड़ी अर्पित करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा था। पूरा मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा था। खिचड़ी चढ़ने वाले श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें लगी थी।
मालूम हो की मकर संक्रांति पर्व पर गुरु श्री गोरक्षनाथ वह आस्था की खिचड़ी अर्पित करने की परंपरा त्रेता युग से चली आ रही है।
इस पर्व के दो दिन पहले से ही गोरक्षनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का आना आरंभ हो जाता है। मंदिर व्यवस्था द्वारा श्रद्धालुओं के ठहरने व अन्य आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराई जाती हैं। देश के उत्तर प्रदेश, बिहार एवं नेपाल राष्ट्र के सुदूर जनपदों से श्रद्धालु गुरु श्री गोरखनाथ को आस्था की पवित्र खिचड़ी अर्पित करने के लिए आते हैं। जिनके ठहरने का पूरा इंतजाम मंदिर प्रशासन करता है।
गुरु श्री गोरखनाथ मंदिर में दो दिन पहले से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया। मंदिर के धर्मशालाओं एवं अतिथि गृहों में रुक कर आने का इंतजार करते रहे। आज ब्रह्म मुहूर्त में गोरक्षनाथ पीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ द्वारा गुरु श्री गोरक्षनाथ को आस्था की पवित्र खिचड़ी अर्पित किए जाने के उपरांत श्रद्धालुओं ने अपने घर से लेकर आए पवित्र खिचड़ी को अर्पित कर मंगल कामना की।
श्रद्धालुओं ने उठाया मेले का आनंद
गुरु श्री गोरक्षनाथ मंदिर परिसर में खिचड़ी अर्पित करने आने वाले श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए प्रत्येक वर्ष खिचड़ी के मेले का आयोजन होता है। श्रद्धालुओं ने मेले का खूब आनंद उठाया। खिचड़ी मेले में विभिन्न प्रकार के झूले, मौत का कुआं, फोटो स्टूडियो, विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की दुकानें, सौंदर्य प्रसाधन की दुकानें, दैनिक घरेलू उपयोग के सामानों की दुकानें इत्यादि सज कर तैयार है। श्रद्धालुओं ने भरपूर मेरे का आनंद उठाया और जमकर खरीदारी की। मंदिर परिसर में ठहरे श्रद्धालुओं ने रात में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आनंद उठाया और जादूगर के जादू भी देखे।
पतंग की दुकानों पर लगी रही अच्छी खासी भीड़
गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित खिचड़ी मेले में स्थित पतंग की दुकानों खरीददारों की अच्छी खासी भीड़ लगी रही। दुकानों पर सजे रंग-बिरंगे पतंग खरीददारों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे थे। लोगों ने रंग बिरंगे पतंगों की जमकर खरीदारी की।
श्रद्धालुओं ने चखे विभिन्न प्रकार के विशिष्ट व्यंजन
गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित खिचड़ी के मेले में मिठाइयां और विभिन्न प्रकार के व्यंजन की दुकानें सजी हैं। सभी दुकानों पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई। बैठने का स्थान न मिलने पर लोगों ने खड़े होकर ही व्यंजनों का स्वाद लिया। मेला परिसर में मीठा और नमकीन खझले की दुकानें सजी हुई हैं। इन दुकानों से ताजा खझला ही बिकता है। कारीगर एक तरफ खझले को बनाते हैं और दूसरी तरफ बेचा जाता है। लोगों ने जमकर खरीददारी की।
खिचड़ी मेले में श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा
गोरक्षपीठाश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर खिचड़ी मेले में आए श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। इस अभूतपूर्व स्वागत से हर्षित श्रद्धालुओं ने शिवावतार गुरु गोरक्षनाथ के खूब जयकारे लगाए और मुख्यमंत्री के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की।
अनोखे अभिवादन पर अभिभूत हुए श्रद्धालु, खूब लगाए शिवावतार गुरु श्रीगोरक्षनाथ के जयकारे
गोरखनाथ मंदिर का खिचड़ी मेला श्रद्धालुओं की संख्या के मामले में अभूतपूर्व रहा तो उनका स्वागत भी दिल जीतने वाला रहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मेले में आए श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। आसमान से अपने ऊपर स्वागत के फूल गिरते देख श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। पुष्पवर्षा के साथ पहले से गुंजित गुरु गोरक्षनाथ के जयकारे की गति तेज और ध्वनि गगनभेदी हो गई। श्रद्धालुओं ने कहा कि मुख्यमंत्री की यह पहल हृदय को स्पंदित करने वाली है।