बीच गंगा फंसा डबल डेकर बजड़ा, डर के मारे चीखने-चिल्लाने लगे पर्यटक, एनडीआरएफ ने किया रेस्क्यू
वाराणसी। गंगा में पंचगंगा घाट के सामने गंगा नदी की लहरों के बीच एक डबल डेकर बजड़ा अचानक बंद हो गया। इस बजड़े पर 45 पर्यटक सवार थे, जो बीच गंगा में फंस गए। इंजन बंद होने के बाद पर्यटक घबराकर शोर मचाने लगे। घटना की सूचना मिलने पर एनडीआरएफ और जल पुलिस ने दो घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला।
जल पुलिस कर्मियों ने बताया कि बजड़े का इंजन अचानक खराब हो गया था, जिससे यह नाव बीच गंगा में रुक गई। अस्सी घाट के नाविक विनोद मांझी का यह बजड़ा पर्यटकों को अस्सी घाट से नमो घाट ले जा रहा था। वापसी के दौरान यह घटना हुई।
एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीमों ने तत्परता दिखाते हुए अपनी नावों की मदद से सभी पर्यटकों को सुरक्षित बचा लिया। इस घटना के दौरान पर्यटक काफी घबराए हुए थे, लेकिन सुरक्षा टीमों की त्वरित कार्रवाई से उन्हें राहत मिली।