उत्तर प्रदेशप्रयागराज

माघी पूर्णिमा पर संगम पर श्रद्धालुओं का तांता, सीएम योगी सुबह चार बजे से कर रहे मॉनिटरिंग


प्रयागराज महाकुंभ के पावन पर्व पर आस्था और अत्साह के साथ हजारों-लाखों श्रद्धालुओं का रेला स्नान के लिए संगम की ओर बढ़ रहा है।  महाकुंभ में माघपूर्णी के अवसर पर त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालु उमड़ रहे हैं । महापर्व पर अब तक 73 लाख से अधिक लोग कर चुके स्नान , माघी पूर्णिमा पर कल शाम से ही संगम में स्नान जारी है। बताया जा रहा है कि माघी पर 73 लाख से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं। कल शाम से शुरू हुई माघी पूर्णिमा आज शाम तक रहने वाली है।


महाकुंभ में पावन स्नान के लिए सरकार ने जो अनुमान जताया था, श्रद्धालुओं की संख्या वह रेखा पार कर चुकी है। सरकार को इस मेले में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान था मगर मेला प्रशासन के मुताबिक कल तक 46 करोड़ लोग संगम में स्नान कर चुके हैं।


प्रयागराज के डीआइजी वैभव कृष्ण का कहना है कि माघी पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में स्नान के लिए यहां पहुंच रहे हैं। हमारी तैयारियां अच्छी हैं। सब कुछ नियंत्रण में है। पार्किंग, ट्रैफिक डायवर्जन से लेकर सब कुछ सक्रिय है। श्रद्धालु नियमों का पालन कर रहे हैं।


सीएम योगी ने दीं शुभकामनाएं, सुबह से कर रहे हैं मॉनिटरिंग
महाकुंभ में श्रद्धालुओं का महास्नान जारी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी श्रद्धालुओं को महापुर्व की शुभकामनाएं दी हैं। खबर है कि सीएम योगी सवेरे चार बजे से आयोजन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।


माघी पूर्णिमा के मौके पर ज्यादा से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए रेलवे ने महाबोधि समेत चार ट्रेनों को जहां निरस्त किया है तो कुछ का रूट भी बदला है। रेलवे ने जिन ट्रेनों को निरस्त किया है उसमें 12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि, 12367 भागलपुर नई दिल्ली, 22466 आनंद विहार- मधुपुर हमसफर और 12398 नई दिल्ली- गया के नाम शामिल है। इसके अलावा 13 फरवरी को 22465 मधुपुर- आनंद विहार हमसफर और 12368 नई दिल्ली -भागलपुर भी निरस्त रहेगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर 12488 सीमांचल एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर होकर 12 फरवरी को चलेगी। इसी तरह 15484 महानंदा एक्सप्रेस का संचालन कानपुर सेंट्रल-लखनऊ -बाराबंकी -गोरखपुर और बीकानेर गुवाहाटी भी कानपुर सेंट्रल -लखनऊ -बाराबंकी -गोरखपुर होकर जाएंगी।

जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज संतोष राय ने मौनी अमावस्या पर मेले में हादसे में घायल व मृत श्रद्धालुओं की पहचान के लिए अस्पतालों व मेलाधिकारी, डीएम को पत्र भेज रिपोर्ट मांगी है। साथ ही लोगों से टोल फ्री नंबर 15100 व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मोबाइल नंबर 9532671570 पर संपर्क करने के लिए कहा है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज के सचिव दिनेश कुमार गौतम ने मेले में विधिक जागरूकता व साक्षरता शिविर लगा श्रद्धालुओं को विधिक जानकारी दे रहे हैं। सेक्टर-3 स्थित जनपद न्यायालय शिविर में एक विधिक सहायता केंद्र स्थापित किया गया है। इसमें स्वयंसेवकों की ओर से घायल व मृत श्रद्धालुओं के बारे में जानकारी जुटा देश के सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से उनकी पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। मेला क्षेत्र में स्थापित अस्पताल व एसआरएन में पराविधिक स्वयं सेवकों को नियुक्त कर वहां घायलों व मृत श्रद्धालुओं का विवरण लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भेजा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}