उत्तर प्रदेशवाराणसी

इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टर के ऊपर लगाया लापरवाही का आरोप , जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,जाँच पड़ताल में जुटी पुलिस , डॉक्टर फरार

काशीनाथ पाण्डेय ब्यूरो वाराणसी

वाराणसी -राजातालाब थाना क्षेत्र के रानी बाजार स्थित दी आदर्श हेल्थ केयर हॉस्पिटल में डॉक्टरों के लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत हो गई, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।  जिसके बाद पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज जाँच पड़ताल में जुटी पुलिस । इस घटना के बाद डॉक्टर फरार बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजातालाब थाना क्षेत्र के परसुपुर गाँव निवासी मनोज पटेल की पत्नी अनिता पटेल 35 वर्ष गर्भवती थी और डिलेवरी के लिए शनिवार को उक्त हॉस्पिटल परिजन लेकर आये जहाँ उपचार के दौरान अनिता पटेल की मौत हो गयी । मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया । घटना की जानकारी लगते ही लोगो की भींड़ इकट्ठा हो गयी।

मौत की खबर लगते ही प्रभारी निरीक्षक राजातालाब अजीत कुमार वर्मा मौके पर पहुँचे। जहाँ हॉस्पिटल छोड़कर डॉक्टर फरार हो गए थे,अस्पताल के एक महिला कर्मचारी को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया । पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया ।

मृतका को एक छह वर्षीया पुत्री लाडो है। पति मनोज विधुत उपकेन्द्र चांदपुर वाराणसी में संविदा कर्मी है। राजातालाब पुलिस का कहना रहा कि मृतका के शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों द्वारा तहरीर मिला है मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

वही हॉस्पिटल प्रबंधन डॉ एससी से बात करने की कोशिश की गई तो सम्पर्क नहीं हो पाया।

वही जब इस बाबत सीएमओ वाराणसी डॉ संदीप चौधरी का कहना रहा कि उपरोक्त हॉस्पिटल के मामले में जानकारी नहीं है प्रोर्टल देखकर ही जानकारी दे पाऊंगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}