उत्तर प्रदेशमहराजगंज

बिजली विभाग ने काटे 34 घरों के कनेक्शन


बिजली बिल बकायेदारों पर बड़ी कार्रवाई, कैंप लगाकर दी जा रही जानकारी

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महाराजगंज जनपद के नगर पंचायत परतावल में बिजली विभाग ने बकायेदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बिल जमा न करने वाले 34 घरों के बिजली कनेक्शन काट दिए हैं। विभाग की ओर से जगह-जगह कैंप लगाकर लोगों को बकाया बिल जमा करने की सलाह दी जा रही है विभाग ने बिल जमा न करने वाले 34 घरों के बिजली कनेक्शन काट दिए हैं।


बिजली विभाग द्वारा 2 टीम बनाकर अलग अलग क्षेत्र में अभियान चलाया गया , जबकी लाइनमैन मनीषचंद यादव , रामकृपाल , अवधेश , जयहिंद , नरेंद्र ,जाहिर ,अंकित द्वारा 34 डिस्कनेशन किया गया । नगर पंचायत परतावल में छातिराम नायक टोला छातिराम दक्षिण टोला वही देखने को मिला ।

जेई कमलेश चौधरी ने बताया कि 5 लाख से अधिक बिल बकाया वाले लोगों में इब्राहिम बलुआ , प्रतीक कुमार पुत्र प्रेमचंद नगर पंचायत परतावल, गंगा पुत्र विजय धनहा नायक, जयनाथ पुत्र बेलभद्दर सोहसा बांसपार , शहाबुद्दीन पुत्र  सनीफ परतावल चौक, तथा पिपरा खादर में सुरेंद्र पुत्र कोइल बड़े बकायादार है । जिनको समय से बिल जमा करने की नोटिस दी गई है अन्यथा उपरोक्त के खिलाफ आरसी की कार्यवाही की जाएगी।


उन्होंने बताया गया कि ओटीएस योजना का विस्तार उत्तर प्रदेश पॉवर कॉपरेशन ने 28 फरवरी तक कर दिया है जो लोग छूट योजना वंचित है व लोग अपना बिल छूट योजना में जमा करा सकते है


एसडीओ विजय जासवाल ने कहा कि विभाग ने स्पष्ट किया है कि जब तक बकाया राशि जमा नहीं होगी, कनेक्शन नहीं जोड़े जाएंगे। बिना बिल जमा किए अवैध रूप से कनेक्शन जोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}