पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर की गई कार्यवाही

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
सिसवा/महराजगंज थाना क्षेत्र कोठीभार अंतर्गत महराजगंज और कुशीनगर को जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग बरवा द्वारिका पर कोठीभार पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों को लेकर सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच की और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिना लाइसेंस वाहन चलाने, हेलमेट और सीट बेल्ट न पहनने तथा ओवरलोडिंग जैसी गंभीर लापरवाहियों पर विशेष ध्यान देते हुए कई वाहन चालकों का चालान किया गया। पुलिस ने आम नागरिकों को ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए जागरूक भी किया।
कोठीभार थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जायेंगे। इस दौरान उपनिरीक्षक योगेंद्र तिवारी, उपनिरीक्षक मनीष पटेल व कांस्टेबल अविनाश सिंह मौजूद रहे।