उत्तर प्रदेश

प्रयागराज में महापौर ने मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज में चयनित आकाश वर्मा एवं उनके माता-पिता को किया सम्मानित


बलिया के बसारीकापुर से संघर्ष की मिसाल बने आकाश वर्मा
” मां प्रभावती देवी के त्याग और समर्पण ने रचा गौरवगाथा” : विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी

बलिया/पूर्वांचल : उत्तर प्रदेश । कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित एसएससी जेई परीक्षा के माध्यम से मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज (MES) में अभियंता (सिविल) पद पर चयनित आकाश वर्मा, पुत्र राजकुमार वर्मा व प्रभावती देवी, मूल निवासी बसारीकापुर, रामपुर टीटीही (बलिया), ने न केवल अपने परिवार बल्कि समूचे जिले का गौरव बढ़ाया है। प्रयागराज में आयोजित प्रतिभा प्रणाम समारोह 2025 में महापौर गणेश केसरवानी द्वारा आकाश वर्मा को उनके माता-पिता संग सम्मानित किया गया।

समारोह के दौरान विधायक इंजी. हर्षवर्धन वाजपेयी ने विशेष रूप से आकाश की माता प्रभावती देवी के संघर्षों की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए उन्हें “मां की ममता, त्याग और शक्ति का सजीव उदाहरण” बताया। उन्होंने कहा, “ऐसे प्रेरक माता-पिता ही समाज में असली परिवर्तन के सूत्रधार होते हैं।”

आकाश का पारिवारिक जीवन सादगी, मेहनत और मूल्यों से भरा रहा है। उनके पिता राजकुमार वर्मा ने सीमित संसाधनों में भी बच्चों की शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। उनका परिवारिक सिद्धांत था — “कम खाओ, पर बच्चों को पढ़ाओ; क्योंकि ज्ञान ही अमूल्य धन है।” आकाश के दादा कपिल वर्मा का मार्गदर्शन और समर्थन उनके जीवन की दिशा तय करने में निर्णायक सिद्ध हुआ। छोटे भाई विकास वर्मा राज्य स्तर के कबड्डी खिलाड़ी हैं, जबकि बहन मुस्कान वर्मा जीएनएम की छात्रा हैं।

आकाश वर्मा की प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय, रामपुर टीटीही से हुई। उन्होंने प्रेरणा हायर सेकेंडरी स्कूल, राजपुर हल्दी से हाईस्कूल उत्तीर्ण किया। इसके पश्चात टाउन पॉलीटेक्निक बलिया से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा तथा एलडीसी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज, प्रयागराज से बीटेक की उपाधि प्राप्त की। इस मार्ग में उन्हें आर्थिक कठिनाइयों, असफलताओं और मानसिक चुनौतियों का सामना करना पड़ा, पर उन्होंने कभी हार नहीं मानी।

समारोह में रवि शंकर वर्मा, नवीन वर्मा, प्रवीण वर्मा, महंत राधेश्याम सिंह, अरहम, अमन, लोकेश, जितु और अभिषेक ने आकाश को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया।

“बलिया के युवा प्रतिभाओं के लिए बने प्रेरणास्रोत”
महापौर गणेश केसरवानी ने अपने संबोधन में कहा, “आकाश वर्मा की सफलता यह प्रमाणित करती है कि मेहनत, धैर्य और मातृस्नेह के सम्मिलित प्रयासों से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। बलिया की माटी से निकली यह प्रतिभा हम सभी के लिए प्रेरणा है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}