कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतू मार्गो का पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी ने लिया जायजा

#वाराणसी । दिनांक 01-07-2024 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा श्रावण माह की कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने, शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था को अक्षुण्य व सुदृढ़ बनाये रखने तथा कांवड़ यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, के दृष्टिगत कांवड़ मार्गों का निरीक्षण करते हुए कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लिया ।
इस दौरान कांवड़ियों के लिए की जा रही सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था, विद्युत पोल एवं तारों की स्थिति, नीचे रखे ट्रांसफार्मरों की बैरिकेटिंग, यातायात व्यवस्था, ट्रैफिक डायवर्जन प्वाइंट, कांवड़ शिविरों एवं वाहन पार्किंग हेतु चिन्हित स्थानों, बैरिकेटिंग व्यवस्था, कांवड़ मार्ग पर लगाये जा रहे चेतावनी/सांकेतिक बोर्ड एवं मेडिकल कैम्प हेतु चिन्हित स्थानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरी मीणा, पुलिस उपायुक्त (वरूणा) श्री प्रमोद कुमार, पुलिस उपायुक्त (गोमती) श्री आकाश पटेल व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।
अन्य निर्देश-
1. सभी सर्किल थाना क्षेत्रों में ग्राम प्रधानों, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, ग्राम प्रहरियों, होटल ढाबा संचालकों, कांवड़ शिविर संचालकों, डीजे संचालकों के साथ गोष्ठी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
2. श्रावण माह की कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत मार्ग पर संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करते हुए निगरानी की जाये।
3. कांवड़ मार्गों की निगरानी ड्रोन से कराई जाये एवं कांवड़ मार्ग पर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाते हुए उनकी लगातार मानिटरिंग की जाये।
4. श्रावण माह के दौरान आने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाये एवं आवागमन वाले मार्गों पर पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध किया जाये।
5. महिला कांवड़ियों की सुरक्षा एवं सहायता के दृष्टिगत मार्गों पर पर्याप्त महिला पुलिस बल भी तैनात किया जाये।
6. गंगा नदी के बढ़ते हुए जल स्तर के दृष्टिगत स्नान घाटों पर बैरिकैटिंग की जाए एवं जल पुलिस के साथ गोताखोरों की तैनाती की जाए।
7. सभी थाना प्रभारियों को कांवड़ यात्रा मार्गों को अतिक्रमण मुक्त, पुलिस पिकेट तैनात करने व पुलिस गश्त बढानें के निर्देश दिये गये।
8. सीमावर्ती जनपदों से सामन्जस्य स्थापित कर कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को और भी सुदृढ़ किया जाये।
9. श्रावण माह के दृष्टिगत किये जाने वाले यातायात डायवर्जन प्लान की एडवाइजरी समय से जारी की जाये।
10. कांवड़ यात्रा के दौरान म्यूजिक सिस्टम की ध्वनि निर्धारित मानक से अधिक न हो, जिससे कहीं किसी को कोई असुविधा न हो।
11. कांवड़ मार्ग पर कांवड़ यात्रियों को होने वाली असुविधाओं के दृष्टिगत सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर समय से अवगत कराया जाये।
12. ड्यूटी के दौरान सभी पुलिसकर्मी कांवड़ यात्रियों के प्रति सौहार्दपूर्ण/विनम्न व्यवहार रखें एवं सेवा भाव से अपने कर्तव्यों का दृढ़ता पूर्वक निर्वहन किया जाये।

