कोरियर मैनेजर पर गोली चलाने वाले अभियुक्त को चितईपुर पुलिस टीम ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

वाराणसी: कोरियर मैनेजर पर गोली चलाने वाला अभियुक्त जनपदीय एसओजी व थाना चितईपुर पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
बताते चले दिनांक 01.07.2025 को प्रज्ञापुरम कालोनी में स्थित डिलिवरी कोरियर आफिस में काम कर रहे एसिसटेन्ट मैनेजर विकाश तिवारी पुत्र नन्द तिवारी नि0 पलोदा थाना चिनारी रोहतास बिहार को समय करीब 10.47 बजे रात्रि में कलेक्शन के रूपयो को लूटने के उद्देश्य से आये अज्ञात व्यक्ति द्वारा मैनेजर विकाश तिवारी को पिस्टल से गोली मारकर मोबाइल लूट लिया एवं पकड़े जाने के डर से मौके से फरार हो गया । जिसके सम्बन्ध में थाना चितईपुर पर मु0अ0सं0- 0110/2025 धारा- 109(1), 304(2) बीएनएस थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी पंजीकृत कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया था ।
उक्त के क्रम में सर्विलांस व मुखबिर की सूचना पर दिनांक- 03.07.2025 को रैपुरिया घाट गंगा नदी के किनारे बने मन्दिर के पास से पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त विनीत तिवारी पुत्र दिनेश तिवारी निवासी ग्राम मझंवा पत्तीकापुरवा थाना कच्छवा जनपद मिर्जापुर उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । मौके से अवैध एक पिस्टल .32 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर, 03 अदद खोखा कारतूस .32 बोर बरामद हुआ ।
संवाददाता काशीनाथ पाण्डेय