मोहर्रम पर वाराणसी पुलिस दिखी मुस्तैद ,पुलिस अफसर चिलचिलाती धुप मे फोर्स के साथ किया गश्त

वाराणसी : आज दिनांक-06.07.2025 को मोहर्रम के अवसर पर निकलने वाले मातमी जूलूसो को शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत चौकाघाट, नक्खीघाट, दोषीपुरा, सरैया, गोलगड्डा, विश्वेश्वरगंज, धनेशरा, बड़ी बाजार , तेलियान फाटक, जलालपुर एवं आस पास के संवेदनशील स्थानों तथा थानाक्षेत्र लोहता में ताजिया जुलूस/अखाड़ा के निकलने वाले समस्त मार्गाे का पुलिस, पीएसी तथा आरएएफ के साथ पैदल गस्त करते हुए जुलूस/अखाड़ा के मार्गाे का निरीक्षण/भ्रमण करते हुए एवं ड्रोन के माध्यम से निगरानी करायी गयी। निरीक्षण एवं भ्रमण के दौरान ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी को मोहर्रम के अवसर पर निकलने वाले मातमी ताजिया जुलूस/अखाड़ा को शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उक्त निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त जोन वरूणा श्री प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपयुक्त काशी श्री सरवणन टी., अपर पुलिस उपयुक्त, प्रोटोकॉल श्री सुशील कुमार गंगा प्रसाद एवं सहायक पुलिस आयुक्त श्री ईशान सोनी, सहायक पुलिस आयुक्त, रोहनिया श्री संजीव कुमार शर्मा भी मौजूद रहे।
