उत्तर प्रदेशमहराजगंज

बीएसए आफिस में डीएम का छापा, अव्यवस्था देख जिलाधिकारी का पारा गर्म

  • फाइलों की अव्यवस्था और लापरवाही पर भड़के जिलाधिकारी संतोष शर्मा

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज में जिलाधिकारी संतोष शर्मा का बेसिक शिक्षा कार्यालय पर औचक छापा चर्चा का विषय बन गया है। निरीक्षण के दौरान मिली गड़बड़ियों, अव्यवस्था और कर्मचारियों की लापरवाही पर डीएम ने नाराजगी जताई और सख्त चेतावनी दी। डीएम ने कहा कि अगर अब भी सुधार नहीं हुआ तो सस्पेंशन जैसी कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

महराजगंज में जिलाधिकारी संतोष शर्मा ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यालय पर औचक छापा मारा। छापे में कार्यालय की अव्यवस्था और कर्मचारियों की लापरवाही उजागर हुई। डीएम ने चेतावनी दी कि यदि अब भी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ, तो सख्त कार्रवाई तय है। यह छापा जिले में सरकारी तंत्र में पारदर्शिता और जवाबदेही को सुनिश्चित करने की एक सख्त पहल मानी जा रही है।

जिलाधिकारी संतोष शर्मा का सख्त रुख एक बार फिर सामने आया है। मंगलवार की सुबह डीएम ने बेसिक शिक्षा कार्यालय में अचानक पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय की दशा देख वह बेहद नाराज़ नजर आए। फाइलों की अव्यवस्था, लापरवाही से कामकाज और कई महीनों से लंबित मामलों को देखकर उन्होंने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।

बेसिक शिक्षा कार्यालय की हालत देख भड़के डीएम

निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि कई जरूरी फाइलें बिना निपटारे के धूल फांक रही हैं। रजिस्टर अधूरे हैं और कामकाज में कोई नियमितता नहीं है। कर्मचारियों की लापरवाही और ढीले रवैये पर नाराज़ होते हुए जिलाधिकारी ने दो टूक कहा, “अब समय है सुधरने का, वरना सस्पेंशन की कार्रवाई झेलने के लिए तैयार रहें। डीएम के इस तेवर से वहां मौजूद कर्मचारियों के चेहरे उतर गए।

कार्य संस्कृति सुधारने का संदेश

कर्मचारियों द्वारा सफाई देने की कोशिशें भी डीएम की सख्ती के आगे बेअसर रहीं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब केवल बहानों से काम नहीं चलेगा, सभी को अपने कार्य के प्रति जिम्मेदारी लेनी होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि हर लंबित फाइल का निपटारा समयसीमा में किया जाए और भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न हो।

जिले भर में लगातार जारी है निरीक्षण अभियान

बता दें कि जिलाधिकारी संतोष शर्मा इन दिनों जनपद के विभिन्न विभागों में औचक निरीक्षण कर रहे हैं। बीते कुछ हफ्तों में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग (PWD), विकास खंड कार्यालयों सहित अन्य विभागों में निरीक्षण कर कई अधिकारियों व कर्मचारियों को सुधारने के लिए मौका दिया है। कुछ मामलों में निलंबन और कारण बताओ नोटिस भी जारी हो चुके हैं।

कार्यालयों में मचा हड़कंप

डीएम के इस अचानक निरीक्षण से पूरे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। खबर मिलते ही अन्य ब्लॉक और कार्यालयों में सफाई, दस्तावेज़ों की व्यवस्था और की समीक्षा तेज़ी से शुरू हो गई है। कर्मचारियों को अब लगने लगा है कि अब चूक हुई तो कार्रवाई तय है।

चर्चा का विषय बनी जिलाधिकारी का कार्यशैली

जिलाधिकारी संतोष शर्मा की यह कार्यशैली अब चर्चा का विषय बन गई है। आमजन और कर्मचारी दोनों यह मान रहे हैं कि जिले में प्रशासनिक जवाबदेही को मज़बूती से लागू किया जा रहा है। सरकारी महकमे में पहले जैसी लापरवाह कार्यशैली को खत्म कर, पारदर्शी और अनुशासित तंत्र की नींव रखी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}