कन्दवा पावर हाउस को जाने वाली रोड हुआ जलमग्न , नगर निगम तथा बिजली विभाग के जिम्मेदार मौन

हर्षोदय टाइम्स / काशीनाथ पाण्डेय
वाराणसी : प्रधान मंत्री के संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत कन्दवा क्षेत्र मे कन्दवा पावर हाउस को जाने वाली रोड हुआ जलमग्न हो गया है और पावर हाउस के चोरो तरफ पानी भरा हुआ है। चूकी पानी और बिजली का गहरा रिश्ता है। अगर बिजली पानी के कन्टेन्ट मे आ गया तो पूरे एरिया मे बिजली फैल जाएगी और भारी नुकसान होने की संभावना हो सकती है। लेकिन बिजली विभाग और नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारीगण मौन धारण किया है ऐसा लग रहा है की वह लोग किसी बडे अनहोनी का इन्तजार कर रहे है ।

इस क्षेत्र के उपभोक्ता बिजली का पोल ना होने के करण काफी लम्बी दूरी तक केवल तार के सहारे बिजली जला रहे है अगर इस समय किसी का भी केबल बीच से टुट कर जलमग्न स्थान पर गिर गया तो कितनी बडी घटना हो सकती है। इसका आकलन विभाग नहीं लग पा रहा।