पापुलर हास्पिटल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत,परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप , मौके पर पहुची पुलिस

हर्षोदय टाइम्स /काशीनाथ पांडेय
वाराणसी : पापुलर हास्पिटल ककरमत्ता में इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप , मौके पर 112 पहुची।
परिजनो का कहना है कि वह बच्चे को लग भग 15 दिन पहले पॉपुलर हास्पिटल ले कर आये बच्चे का हालत ठीक हो चूका था। लेकिन पिछले 3/4 दिनो से बच्चे की हालत ठीक नही थी परिजनो का आरोप है कि बच्चे को सीनियर डा. द्वारा अटेंड नही किया गया हास्पिटल द्वारा लापरवाही बरती गई जिससे बच्चे की मौत हो गयी।
वही हास्पिटल के डा. राजेश जी का कहना है की डिलेवरी कही और हुई थी हास्पिटल मे ऐडमिशन के समय परिजन को बताया गया था की बच्चे की हालत ठीक नही है।
मामला जब पुलिस तक पहुची तो हास्पिटल द्वारा बकाया हास्पिटल बिल माफ कर दिया गया । संवाददाता द्वारा सम्बन्धित चौकी इंचार्ज से पुछे जाने पर चौकी इंचार्ज ने बताया की परिजन का आरोप है की बच्चे की मौत हास्पिटल की लापरवाही से हुआ है। जिसके लिए हास्पिटल बकाया बिल माफ किया जाय जो हास्पिटल द्वारा माफ कर दिया गया ।
अब सवाल यह उठता है की अगर बच्चे की हालत ठीक नही थी तो उसे कही और बडे हास्पिटल मे रिफर क्यो नही किया गया। चूकी मामला प्रधान मंत्री के संसदीय क्षेत्र का है। अब देखना यह है की बनारस का जिला प्रशासन और मेडिकल प्रशासन क्या कार्यवाही करता है। क्या हास्पिटल के लापरवाही से बच्चे की मौत हुई या ये संयोग था यह जांच का विषय है ।