विशुनपुर गबडुआ में शहीद स्मारक पर साफ सफाई कर कारगिल शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

हर्षोदय टाइम्स/ विमलेश कुमार पांडेय
महाराजगंज जनपद के घुघली विकासखंड अंतर्गत शहीद ग्राम विशुनपुर गबडुआ में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सपूतों को पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।कार्यक्रम की शुरुआत शहीद स्थल की साफ-सफाई से हुई। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश जायसवाल ने कहा कि देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों की शहादत को हम कभी नहीं भूल सकते। उनका बलिदान हमें देशसेवा की प्रेरणा देता है।ग्रामीणों ने शहीदों की स्मृति में मौन रखकर वक्ताओं ने कहा कि शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनका त्याग और साहस हमें सदैव प्रेरणा देता रहेगा।
इस दौरान पर मण्डल अध्यक्ष हेमंत गुप्ता, महामंत्री गुड्डू सिंह, दिनेश जायसवाल, पिछड़ा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष बैजनाथ गुप्ता, ग्राम प्रधान ज्वाला चौधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
