वाराणसी पुलिस आयुक्त द्वारा अवैध कार्यों की निगरानी हेतु किया गया SOG-2 टीम का गठन, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

काशीनाथ पाण्डेय ब्यूरो
कमिश्नरेट वाराणसी में अवैध कार्यों की रोकथाम हेतु SOG-2 टीम का गठन करते हुए दिये आवश्यक निर्देश-
• SOG-2 टीम के सदस्य
1. उ0नि0 अभिषेक पांडेय (194090085) थाना चोलापुर
2. का0 सचिन मिश्रा(152760223) थाना कैंट
3. का0 अखिलेश कुमार गिरि (182762084) थाना- सिगरा
4. का0 शैलेंद्र सिंह (212761733), थाना रामनगर
• जुआ, सट्टा, अनैतिक कार्य, अवैध हुक्काबार, मादक पदार्थों की बिक्री आदि को रोकने हेतु किया गया है SOG-2 टीम का गठन ।
• पूर्व में गठित स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप अब SOG-1 के नाम से कार्य करेगी ।
• SOG-1 को सौंपे गए कार्य: लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी, वांछित एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी तथा आपराधिक घटनाओं के सफल अनावरण की जिम्मेदारी ।
• SOG-2 को सौंपे गए कार्य: अवैध कार्य – जैसे जुआ, सट्टा, देह व्यापार, अवैध हुक्काबार, मादक द्रव्यों की बिक्री आदि पर विशेष निगरानी और कार्यवाही ।
दिनांक 27.07.2027 को पुलिस आयुक्त वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों संग बैठक कर कमिश्नरेट वाराणसी में अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु SOG-2 टीम का गठन के निर्देश दिये गये। SOG-2 को जुआ, सट्टा, अनैतिक कार्य, अवैध हुक्काबार व मादक पदार्थों की बिक्री जैसे सामाजिक अपराधों पर विशेष निगरानी व कार्रवाई की जिम्मेदारी दी गई है । पूर्व में गठित विशेष ऑपरेशन ग्रुप अब SOG-1 के नाम से कार्य करेगी, जो लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी, वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अपराध अनावरण में संलग्न रहेगी। उक्त बैठक में अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) श्री शिवहरी मीणा, समस्त पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस उपायुक्त मौजूद रहें ।