सावन के अन्तिम सोमवार को वाराणसी पुलिस चप्पे चप्पे पर दिखी मुस्तैद

वाराणसी के हर शिवालय पर वाराणसी पुलिस द्वारा किए गए उचित सुरक्षा व्यवस्था
काशीनाथ पाण्डेय ब्यूरो वाराणसी
वाराणसी : आज दिनांक-04 अगस्त 2025 को अपर पुलिस आयुक्त, कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय, कमिश्नरेट वाराणसी शिवहरी मीना, द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर सहित अन्य मन्दिरों में जलाभिषेक एवं दर्शन पूजन हेतु आगमन कर रहे श्रद्धालुओं/दर्शनार्थियों/कावडियों की सुगमता एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत रामापुरा चौराहा से गोदौलिया चौराहा, होते सिंह द्वार तक तथा पुनः गोदौलिया चौराहा से बांसफाटक, फूलमंडी, श्रीकाशी विश्वनाथ मन्दिर गेट न0- 04, दालमंडी मोड़, चौक चौराहा, निचीबाग, बुलानाला होते हुए मैदागिन चौराहा तक तथा पुनः वापस गेट न0-04 से श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर परिसर में प्रवेश कर समस्त निकास द्वार/प्रवेश द्वार/चेकिंग प्वाइन्टस/लाइन व्यवस्था हेतु किये गये बैरिकेडिंग/बैरियर तथा सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए ड्यिूटी पर उपस्थित समस्त अधीकारी/कर्मचारीगण को श्रद्धालुओं/दर्शनार्थियों/कावडियों की सुरक्षा के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त सुरक्षा अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस उपयुक्त प्रोटोकाल सुशील कुमार गंगा प्रसाद मौजूद रहे।