कर्दमेश्वर महादेव मंदिर परिसर में भव्य भंडारे ,वार्षिक श्रृंगार एवं भक्ति जागरण का हुआ आयोजन

यह मंदिर वाराणसी का सबसे पुराना माना जाता है
वाराणसी। कर्दम ऋषि की तपो भूमि व काशी खंड में उल्लेखित कर्दमेश्वर महादेव धाम मंदिर परिसर कंदवा में श्रावण मास के आखिरी सोमवार 04 अगस्त को विशाल भंडारा,वार्षिक श्रृंगार एव भक्ति जागरण का आयोजन समस्त शिव भक्तों के सहयोग से किया गया।

आयोजनकर्ता समाजसेवी मोहन मिश्रा ने बताया कि मेरे पिता हरिशंकर मिश्रा ने 2017 में इसकी नींव रखी थी तब से यह अनवरत चलता आ रहा है और वर्ष दर वर्ष और भी भव्य होता चला जा रहा है। सायं काल से देर रात्रि तक भंडारे में भक्तों की जबरदस्त भीड़ रही। कर्दमेश्वर मंदिर धाम परिसर रंग बिरंगी लाइटों से सजाई गई थी साथ ही साथ मंदिर की भी भव्य सजावट की गई थी,देर रात तक भक्त प्रभु भक्ति में भक्ति गीतों पर जमकर झूमे और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन में आए हुए अतिथियों का आयोजक समाजसेवी मोहन मिश्रा और अभी मिश्रा ने अंगवस्त्रम ओढ़ाकर सम्मानित किया। अंत में जमकर आतिशबाजी की गई। मंडुवाडीह SHO मै पुलिस बल के साथ भोर से ही परिसर में तैनात रहे व मडुवाडीह पुलिस ड्यूटी पर मुस्तैद दिखी।

