थानों के हेड मुहर्रिरों के कार्यों की समीक्षा, चितईपुर हेड मुहर्रिर को ₹1000 का पुरस्कार

हर्षोदय टाइम्स/ काशीनाथ पाण्डेय
वाराणसी, 10 अगस्त 2025। शहर में पुलिस कार्यप्रणाली को और अधिक सुदृढ़ एवं पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से आज श्रीमान् अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सभी थानों के हेड मुहर्रिरों की कार्य समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान प्रत्येक हेड मुहर्रिर के कार्य, रिकॉर्ड संधारण, केस डायरी अद्यतन, अपराध संबंधी सूचनाओं के संकलन एवं दस्तावेजों के प्रबंधन की बारीकी से समीक्षा की गई। समीक्षा में जिन हेड मुहर्रिरों ने बेहतर कार्यशैली और सटीकता प्रदर्शित की, उनकी सराहना की गई।
इस अवसर पर चितईपुर थाना के हेड मुहर्रिर को उत्कृष्ट कार्य और बेहतरीन रिकॉर्ड संधारण के लिए ₹1000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।
राजेश कुमार सिंह ने सभी उपस्थित हेड मुहर्रिरों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि रिकॉर्ड की पारदर्शिता, समयबद्ध अद्यतन और तकनीकी माध्यमों का अधिकतम उपयोग पुलिस कार्य में दक्षता लाने के लिए अनिवार्य है। उन्होंने यह भी कहा कि बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को आगे भी प्रोत्साहित और पुरस्कृत किया जाएगा।
बैठक में शहर के सभी थानों के हेड मुहर्रिर मौजूद रहे और उन्होंने अपने अनुभव एवं सुझाव भी साझा किए। इससे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पुलिस प्रशासन के कामकाज में और तेजी तथा पारदर्शिता आएगी।