वाराणसी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में युद्धस्तर पर सफाई अभियान, घाटों से सिल्ट हटाने में जुटी टीम

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
वाराणसी, 11 अगस्त 2025 – जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार के निर्देश और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की देखरेख में नगर निगम द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पानी कम होने के बाद सफाई कार्य युद्धस्तर पर जारी है। सभी अपर नगर आयुक्त अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहकर सफाई कार्य की स्वयं निगरानी कर रहे हैं।
अपर नगर आयुक्त सविता यादव ने सोमवार को कोनिया क्षेत्र में सड़कों पर जमा सिल्ट हटवाकर सफाई कराई। वहीं, अपर नगर आयुक्त विनोद कुमार गुप्ता ने मणिकर्णिका घाट की गलियों में पानी उतरने के बाद सफाई कार्य करवाया।
संक्रमण और मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए नगर निगम की टीम द्वारा सोडियम हाइपोक्लोराइट, एंटीलार्वा, चूना आदि का छिड़काव किया जा रहा है। चौड़े मार्गों पर स्प्रिंकलर के माध्यम से फोर्स के साथ सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव भी किया जा रहा है।
आज शीतला घाट, नगवा, कोनिया, सरैया, ढेलवरिया सहित कई क्षेत्रों में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। नगर निगम के सभी स्वास्थ्य निरीक्षक मौके पर रहकर कार्य की लगातार निगरानी कर रहे हैं, ताकि किसी भी प्रकार के संक्रामक रोग का फैलाव रोका जा सके।