
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
नई दिल्ली /महराजगंज। देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय वायुसेना के 36 जांबाज वायुसैनिकों को अदम्य साहस और शौर्य के लिए वीरता पुरस्कारों से नवाजा जाएगा। ये सभी वायुसैनिक हाल ही में संचालित ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दिखाए गए असाधारण साहस, उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र रक्षा के प्रति अटूट समर्पण के लिए चयनित हुए हैं।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इनमें विंग कमांडर अभिमन्यु सिंह को देश के तीसरे सर्वोच्च वीरता सम्मान शौर्य चक्र से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा 9 वायुसैनिकों को वीर चक्र से अलंकृत किया जाएगा, जिनमें 4 ग्रुप कैप्टन, एक विंग कमांडर, तीन स्क्वाड्रन लीडर और एक फ्लाइट लेफ्टिनेंट शामिल हैं। वहीं 26 वायुसैनिकों को वायुसेना मेडल (गैलेंट्री) प्रदान किया जाएगा।
रक्षा सूत्रों के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर के तहत वायुसेना ने जटिल और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में उच्च स्तरीय हवाई अभियान चलाकर दुश्मन की रणनीति को नाकाम किया। इसमें तकनीकी दक्षता, साहस और समयबद्ध कार्रवाई ने निर्णायक भूमिका निभाई।
इन सभी वीरता पुरस्कारों की औपचारिक घोषणा स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से की जाएगी, जबकि इन्हें आगामी सैन्य अलंकरण समारोह में प्रदान किया जाएगा। यह सम्मान न केवल इन वीरों की व्यक्तिगत उपलब्धियों का प्रतीक है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत भी बनेगा।