नो पार्किंग में खड़ी कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की फॉर्च्यूनर, ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन से उठाई

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। विधानसभा सत्र के दौरान गुरुवार को राजधानी में उस समय हड़कंप मच गया जब कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की सफेद फॉर्च्यूनर ट्रैफिक पुलिस के हत्थे चढ़ गई। गाड़ी नो पार्किंग ज़ोन में खड़ी थी, जिस पर ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए बिना किसी दबाव के क्रेन बुलाकर गाड़ी को उठवा लिया।
यह पूरा वाकया विधानसभा भवन के आसपास का है, जहां सत्र चलने के कारण सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विशेष इंतज़ाम किए गए थे। ऐसे में मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों की गाड़ियों को भी निर्धारित पार्किंग में खड़ा करने का आदेश दिया गया था। लेकिन मंत्री की गाड़ी नियमों का उल्लंघन करते हुए नो पार्किंग क्षेत्र में खड़ी मिली।
पुलिस की इस कार्रवाई का वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग इसे लेकर तरह-तरह की टिप्पणियाँ कर रहे हैं। कई यूजर्स ने पुलिस की कार्यवाही की सराहना की और इसे कानून के बराबर अनुपालन का उदाहरण बताया, तो कुछ ने इसे सत्र के दौरान हुई बड़ी चूक माना।
उल्लेखनीय है कि राजधानी में लगातार ट्रैफिक पुलिस नो पार्किंग और नियम तोड़ने वालों पर शिकंजा कस रही है। गुरुवार को हुई यह घटना चर्चा का विषय बन गई है, क्योंकि इसमें सीधे कैबिनेट मंत्री की गाड़ी शामिल रही।