जीएसटी में बड़ा बदलाव : अब सिर्फ 5% और 18% स्लैब, सस्ते होंगे जरूरी सामान

नई दिल्ली/लखनऊ/महाराजगंज। देशभर के उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए जीएसटी काउंसिल ने टैक्स स्लैब में ऐतिहासिक बदलाव को मंजूरी दे दी है। अब 12% और 28% के स्लैब खत्म कर दिए जाएंगे। इसके बाद सिर्फ 5% और 18% जीएसटी दरें ही लागू होंगी।
फैसले के मुताबिक 12% वाले स्लैब में आने वाली करीब 99 फीसदी वस्तुएँ 5% स्लैब में चली जाएंगी। वहीं 28% स्लैब की 90 फीसदी वस्तुएँ 18% में शामिल होंगी। केवल लग्जरी और महंगी चीजों पर ही 28% की दर बनी रहेगी।
क्या होगा सस्ता
खाद्य सामग्री जैसे मसाले, तेल, पनीर, दही, टमाटर सॉस, इडली-डोसा बैटर, बिस्कुट, ब्रेड, मिठाई और पैकेज्ड फूड।
1000 रुपये तक के कपड़े, जूते, चप्पल, स्टेशनरी सामान।
घरेलू सामान जैसे बर्तन, झाड़ू, टॉर्च, बैटरी, खिलौने, मोबाइल, टीवी और फ्रिज।
28% से 18% स्लैब में आने पर सस्ते होंगे
इलेक्ट्रॉनिक सामान (एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, टीवी)
फर्नीचर और फिटिंग
व्हीकल पार्ट्स, डीजल-पेट्रोल से जुड़ी चीजें
सरकार का मानना है कि इस फैसले से आम जनता को सीधी राहत मिलेगी और महंगाई पर अंकुश लगेगा। हालांकि राज्यों ने राजस्व घाटे की भरपाई को लेकर चिंता जताई है।