एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में भारत का दबदबा – गुरप्रीत सिंह ने जीता गोल्ड, अमनप्रीत को सिल्वर

नई दिल्ली। कज़ाख़स्तान के शिमकेंट में चल रही एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में भारतीय निशानेबाजों ने कमाल कर दिया।
ओलंपियन गुरप्रीत सिंह ने 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर पूरे एशिया में भारत का परचम लहराया। इसी स्पर्धा में भारत के ही अमनप्रीत सिंह ने रजत पदक अपने नाम किया, जबकि चीन के सू लियानबोफान 570 अंकों के साथ कांस्य तक सिमट गए।
37 वर्षीय गुरप्रीत सिंह ने गजब के आत्मविश्वास के साथ 572 अंक जुटाकर न सिर्फ अमनप्रीत को पछाड़ा बल्कि एशिया के टॉप शूटरों को मात दे दी।
यहीं नहीं रुके भारतीय शूटर – टीम इवेंट में भी भारत ने गोल्डन स्ट्राइक की।
गुरप्रीत, अमनप्रीत और हर्ष गुप्ता की तिकड़ी ने मिलकर 1709 अंक जुटाए और टीम गोल्ड अपने नाम किया। इस रोमांचक जंग में कोरिया गणराज्य (1704) ने सिल्वर और वियतनाम (1677) ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
एक ही दिन में दो-दो गोल्ड के साथ भारत ने दिखा दिया कि एशियाई शूटिंग का बादशाह कौन है!