परतावल सीएचसी में सुरक्षित मातृत्व अभियान ठप, तकनीकी खामी से गर्भवती महिलाओं की अल्ट्रासाउंड जांच प्रभावित

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की मुफ्त अल्ट्रासाउंड जांच में परतावल सीएचसी पर बड़ी बाधा उत्पन्न हो गई। पोर्टल में तकनीकी खामी के चलते अगस्त माह की 16 और 24 तारीख को क्यूआर कोड जनरेट नहीं हो सका, जिसके कारण जांच की सुविधा ठप रही।
इस अभियान के तहत हर माह की 1, 9, 16 और 24 तारीख को परफेक्ट, विजय और रोहित अल्ट्रासाउंड सेंटर पर निःशुल्क जांच की व्यवस्था होती है। डॉ. शालिनी सिंह और डॉ. श्वेता श्रीवास्तव मरीजों को पर्ची जारी करती हैं। लेकिन पोर्टल न खुलने से जूही सिंह, सलोनी जायसवाल, खुशी मिश्रा सहित कई महिलाओं को बिना जांच के ही वापस लौटना पड़ा।
गांव से आई महिलाओं और उनके स्वजनों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से उन्हें बार-बार अस्पताल का चक्कर लगाना पड़ रहा है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. अनिल जायसवाल ने बताया कि यह राज्य सरकार की योजना है और पोर्टल की तकनीकी दिक्कत के चलते समस्या आई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि 9 सितंबर को पोर्टल खुलने पर सभी लंबित मरीजों की जांच प्राथमिकता से कराई जाएगी।