जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अचानक थामा इस्तीफे का दामन, बताई चौंकाने वाली वजह

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
जम्मू-कश्मीर की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। बृहस्पतिवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अपने पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने किश्तवाड़ के चसोती गांव में भूस्खलन और बादल फटने से हुई 11 मौतों, माता वैष्णो देवी यात्रा में भीड़ प्रबंधन की नाकामी से 4 श्रद्धालुओं की मौत और जम्मू बाढ़ त्रासदी में अव्यवस्था की पूरी ज़िम्मेदारी लेते हुए पद छोड़ने का फैसला किया है।
मनोज सिन्हा ने राष्ट्रपति को अपना इस्तीफ़ा भेजते हुए साफ कर दिया कि इन घटनाओं की प्रशासनिक लापरवाही की जवाबदेही वही लेते हैं। किश्तवाड़ हादसे में स्थानीय लोगों का आरोप था कि इलाके की जर्जर स्थिति की पूर्व सूचना प्रशासन को थी, लेकिन समय रहते कोई कदम नहीं उठाया गया। वहीं वैष्णो देवी यात्रा में हाल ही में अव्यवस्था और भीड़ प्रबंधन की खामियों ने श्रद्धालुओं की जान ले ली, जिससे लोगों में भारी आक्रोश था।
अब सबकी निगाहें केंद्र सरकार की अगली नियुक्ति पर टिकी हैं, जबकि जम्मू-कश्मीर की जनता इस इस्तीफे को जवाबदेही और जिम्मेदारी का प्रतीक मान रही है।