लोलार्क कुंड में उमड़ा जनसैलाब, संतान सुख की कामना में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

काशीनाथ पाण्डेय ब्यूरो वाराणसी
वाराणसी। अघोर परंपरा का प्रमुख पर्व लोलार्क छठ पर रविवार को वाराणसी स्थित प्राचीन लोलार्क कुंड आस्था के सैलाब से सराबोर रहा। भोर होते ही श्रद्धालुओं का हुजूम कुंड में उमड़ पड़ा। संतान सुख की कामना लेकर देश के कोने-कोने से आए हजारों दंपतियों ने पवित्र जल में आस्था की डुबकी लगाई।
धार्मिक मान्यता है कि लोलार्क कुंड में स्नान करने से निःसंतान दंपतियों को संतान प्राप्ति का आशीर्वाद मिलता है। इसी विश्वास के चलते महिलाएं व दंपति विधि-विधान से पूजा-पाठ कर जल में उतरते हैं।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए थे। पुलिस बल लगातार निगरानी में जुटा रहा और अधिकारियों ने खुद मोर्चा संभालकर श्रद्धालुओं को सुव्यवस्थित स्नान कराने की व्यवस्था की।