पत्नी ने प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश, सिर कलम कर की पति की हत्या

“क़ातिल ने किस सफ़ाई से धोई है आस्तीं, उसको ख़बर नहीं कि लहू बोलता भी है…”
सुलतानपुर । चांदा कोतवाली क्षेत्र के किंदीपुर बाजार में गुरुवार सुबह मिला सिर कटा शव पूरे जिले को हिला गया। जो वारदात पहले रहस्य बनी थी, उसका खुलासा होते ही हर किसी का दिल दहल उठा। हैरानी की बात यह कि इस खौफनाक हत्या के पीछे किसी और का नहीं बल्कि मृतक की पत्नी का ही हाथ निकला, जिसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया।

कयामुद्दीनपुर निवासी महेश कुमार गौतम (35) बुधवार की शाम घर से सामान लेने निकले थे। देर रात तक घर न लौटने पर परिजन परेशान हो उठे। गुरुवार भोर में ग्रामीणों ने किंदीपुर बाजार के पास महेश का सिर कटा शव देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई।
मृतक की पत्नी पूजा पर आरोप है कि उसका पास ही किराना दुकान चलाने वाले एक युवक से अवैध संबंध था। पुलिस ने जब कड़ियां जोड़ीं तो खुलासा हुआ कि हवस और संबंधों की अंधी दौड़ में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की साजिश रची। घटना की रात महेश के घर से निकलते ही दोनों ने मिलकर बेरहमी से उसका कत्ल कर दिया।
सुबह जब शव बरामद हुआ तो पत्नी घड़ियाली आंसू बहाती रही। वहीं, उसका प्रेमी भी घटनास्थल पर भीड़ में मौजूद होकर सबके साथ घुलमिल गया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है।
मृतक के भाई गणेश कुमार गौतम ने पूजा और उसके प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
इस वारदात ने जहां इलाके को दहला दिया है, वहीं मासूम बच्चों की जिंदगी पर सबसे बड़ा प्रहार किया है। महेश की मौत और उसकी पत्नी का हत्यारी बनना उनके बच्चों प्रिया, सुंदरी और छोटे समर के लिए जिंदगीभर का दर्द है। मां-बाप ही बच्चों की दुनिया होते हैं, लेकिन हवस और अवैध रिश्ते की आग ने उनकी मासूमियत को कुचल दिया।
यह घटना न केवल खौफनाक अपराध का पर्दाफाश करती है, बल्कि समाज को यह सोचने पर मजबूर कर देती है कि जब रिश्ते हवस के अंधेपन में जलने लगें तो सबसे ज्यादा आघात उन मासूम जिंदगियों को सहना पड़ता है, जो निर्दोष होते हैं।