उत्तर प्रदेशमहराजगंज

जौनपुर में मुठभेड़ : अन्तरजनपदीय कुख्यात चोर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

जौनपुर। खेतासराय और खुटहन पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शुक्रवार देर रात मुठभेड़ में अन्तरजनपदीय कुख्यात व शातिर पेशेवर चोर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 10 बजे थानाध्यक्ष खुटहन चंदन कुमार राय पहलमापुर नहर पुल पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान गभीरन की तरफ से आ रहे एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने बाइक पुलिस पर चढ़ाने की कोशिश की और भाग निकला। सूचना पर खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय भी टीम के साथ सक्रिय हो गए।

तरसावा मोड़ पर पुलिस की घेराबंदी देख बदमाश बाइक मोड़कर भागने की कोशिश में गड्ढे में फंस गया। तभी उसने पुलिस पर तमंचे से फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे बदमाश के पैर में गोली लग गई। गिरफ्तारी के बाद उसने अपना नाम दीपक दूबे उर्फ रिंकू पंडित निवासी दौलतपुर पिलकिछा थाना खुटहन, जौनपुर बताया।

पुलिस के अनुसार, दीपक दूबे पर खुटहन, बदलापुर, मड़ियाहूं, खेतासराय, आसपुर देवसरा (प्रतापगढ़) और गोसाईगंज (सुल्तानपुर) थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वर्तमान में उसे पुलिस अभिरक्षा में पीएचसी खेतासराय में भर्ती कराया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}