शादी के बाद प्रताड़ना से तंग युवती, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

हर्षोदय टाइम्स से अजय कुमार पाठक
कुशीनगर। हाटा कोतवाली पुलिस ने प्रेमजाल में फँसाकर कोर्ट मैरिज करने और उसके बाद युवती को प्रताड़ित करने वाले युवक को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पीड़ित युवती को भी सुरक्षित बरामद कर लिया है।
मामला हाटा कोतवाली क्षेत्र के देवकली ग्रामसभा का है। जानकारी के अनुसार, गांव का रहने वाला सिराज नामक युवक एक हिंदू युवती को प्रेम के झाँसे में लेकर अपने साथ चेन्नई चला गया और वहीं कोर्ट मैरिज कर नाम बदलकर सहाना खातून रख दिया। शादी के बाद कुछ समय तक सब ठीक रहा, लेकिन जल्द ही सिराज ने उस पर शारीरिक और मानसिक अत्याचार शुरू कर दिए।
लगभग दो माह पूर्व युवती ने अपने परिजनों को खून से सनी तस्वीरें और पिटाई के ऑडियो क्लिप भेजे। इसमें उसने स्पष्ट किया कि उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है और वह शायद जीवित न बचे। परिजनों ने तत्काल हाटा कोतवाली में तहरीर दी।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कोतवाल राम सहाय चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने पाँच दिन की कड़ी मशक्कत के बाद चेन्नई से आरोपी को दबोच लिया और युवती को सुरक्षित घर पहुँचाया।
आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।