उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा भर्ती: आवेदन की अंतिम तिथि 11 सितंबर

सात लाख से अधिक उम्मीदवार अब तक कर चुके आवेदन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा (उपनिरीक्षक) और समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन करने का मौका अब केवल दो दिन शेष है। पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 11 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। अभी तक करीब सात लाख अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं और आने वाले दिनों में यह संख्या और तेजी से बढ़ने की संभावना है।
भर्ती बोर्ड ने 12 अगस्त को 4543 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी। इनमें उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के 4242, पीएसी के प्लाटून कमांडर के 135, विशेष सुरक्षा बल के 60 तथा बदायूं, लखनऊ और गोरखपुर स्थित पीएसी महिला वाहिनियों के लिए 106 पद शामिल हैं।
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद दस्तावेज़ परीक्षण कराया जाएगा। इसके उपरांत लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके दिसंबर में होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं अक्टूबर माह में बोर्ड कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 930 पदों और उपनिरीक्षक (गोपनीय), सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) तथा सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के 921 पदों पर भर्ती की लिखित परीक्षा आयोजित करने जा रहा है।