मॉरीशस के पीएम आज से काशी प्रवास पर

मोदी से 11 सितम्बर को वार्ता, विश्वनाथ मंदिर में करेंगे दर्शन
वाराणसी। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम बुधवार शाम छह बजे वाराणसी पहुंचेंगे। उनका यह प्रवास तीन दिनों का होगा। इस दौरान वे धार्मिक व राजनयिक दोनों तरह की गतिविधियों में शामिल होंगे।
मोदी से द्विपक्षीय वार्ता
11 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रामगुलाम के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। दोनों नेताओं के बीच कई अहम विषयों पर चर्चा की संभावना है।
काशी विश्वनाथ और गंगा आरती
प्रवास के दौरान पीएम रामगुलाम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। साथ ही गंगा तट पर आयोजित होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती भी देखेंगे।
प्रशासन सतर्क, सुरक्षा पुख्ता
दोनों प्रधानमंत्रियों के आगमन को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियाँ तेज कर दी हैं। वाराणसी को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसपीजी ने संभाली है। मंगलवार को कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण और सुरक्षा रिहर्सल भी किया गया।
आठ दिवसीय भारत दौरे पर
प्रधानमंत्री रामगुलाम अपनी आठ दिवसीय भारत यात्रा के तहत मंगलवार को मुंबई पहुंचे थे। वहाँ उनका भव्य स्वागत किया गया। अब काशी प्रवास उनके दौरे का विशेष हिस्सा होगा।