महराजगंज में शराब दुकान विवाद पकड़ा तूल,आबकारी अधिकारी पर दुर्व्यवहार का आरोप

सुनवाई के दौरान दुर्व्यवहार का आरोप, मुख्यमंत्री से की शिकायत
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज। नगर पंचायत परतावल के शिवनगर निवासी बीरेंद्र द्वारा अपने घर के पास खुली सरकारी देशी शराब की दुकान के खिलाफ दायर याचिका अब नए विवाद का रूप ले चुकी है।
याचिका पर सुनवाई के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 31 जुलाई 2025 को आदेश दिया था कि जिलाधिकारी की मौजूदगी में जिला आबकारी अधिकारी मामले की सुनवाई करें। इसके अनुपालन में बीरेंद्र 9 सितंबर को सुबह 11 बजे सुनवाई में शामिल हुए।
बीरेंद्र का आरोप है कि इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। आहत होकर उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
उधर, जिला आबकारी अधिकारी अतुल चंद द्विवेदी ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि दुर्व्यवहार का आरोप पूरी तरह झूठा है।