उत्तर प्रदेशमहराजगंज

बेलराई में मनरेगा घोटाला! छह लाख से बना पार्क खरपतवारों का अड्डा, ह्यूम पाइप भुगतान रोका

परतावल/महराजगंज जिले के विकासखंड परतावल में मनरेगा योजना में जिम्मेदारों की लापरवाही और भ्रष्टाचार का बड़ा खेल एक बार फिर सामने आया है। परतावल ब्लॉक के ग्राम पंचायत बेलराई में करीब छह लाख रुपये की लागत से बना पार्क आज शोपीस बनकर खड़ा है। जिस योजना का उद्देश्य ग्रामीणों को सुविधा देना था, वही अब घोटाले की कहानी बयां कर रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि पार्क का निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया। बच्चों के खेलने और बुजुर्गों के टहलने की कोई व्यवस्था नहीं है। जगह-जगह खरपतवार व घास उग आए हैं, जिससे कीड़े-मकोड़ों का खतरा बना हुआ है।

यही नहीं, गांव में पानी निकासी के लिए सड़क किनारे लगाया गया ह्यूम पाइप भी अधूरा पड़ा है। ग्रामीणों का आरोप है कि कागजों पर लाखों रुपये खर्च दिखाकर जिम्मेदारों ने जेब भर ली, जबकि जमीनी हकीकत सबके सामने है।

मामले की शिकायत मिलते ही जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा ने एडीओ पंचायत देवेंद्र गुप्ता को मौके पर जांच करने का आदेश दिया। जांच में घोटाले की पोल खुली। एडीओ पंचायत ने संबंधित सचिव को ह्यूम पाइप का भुगतान रोकने का निर्देश दिया और कार्य को शून्य घोषित कर दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते अधिकारियों की निगरानी होती तो न तो सरकारी धन बर्बाद होता और न ही मनरेगा योजना का मकसद अधूरा रह जाता।

ग्रामीणों की मांग है कि इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच हो और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}