NEET छात्र की पशु तस्करों ने की हत्या, गोली मारकर शव फेंका

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
गोरखपुर। पिपराइच थाना क्षेत्र में बीती रात पशु तस्करों ने गांव में आतंक मचाते हुए NEET की तैयारी कर रहे छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की पहचान दीपक गुप्ता (19) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, देर रात करीब ढाई बजे तीन गाड़ियों से आए पशु तस्कर गांव में बंधे मवेशियों को खोलने लगे। शोर सुनकर ग्रामीण जाग गए और हल्ला मचाने लगे। इसी दौरान छात्र दीपक गुप्ता भी दौड़ते हुए मौके पर पहुंच गया और तस्करों को ललकारा।
गुस्साए तस्करों ने छात्र को पकड़कर जबरन डीसीएम में बैठा लिया। करीब एक घंटे तक उसे इधर-उधर घुमाने के बाद तस्करों ने उसके मुंह में गोली मार दी और शव को गांव से करीब 4 किलोमीटर दूर फेंक दिया।
इधर, गुस्साई भीड़ ने एक डीसीएम को पकड़ लिया, हालांकि उसमें सवार तस्कर फरार हो गए। ग्रामीणों ने एक तस्कर को दौड़ाकर पकड़ लिया और जमकर पिटाई की।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गोरखपुर-पिपराइच रोड पर जाम लगा दिया। हालात संभालने के लिए चार थानों की पुलिस और PAC मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारी परिजनों और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।