एडीसीपी समेत कई पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने की अर्जी

काशीनाथ पाण्डेय ब्यूरो वाराणसी
वाराणसी। वकील-पुलिस विवाद लगातार गहराता जा रहा है। शुक्रवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में एडीसीपी नीतू कात्यान, एसीपी क्राइम विदुष सक्सेना, एसीपी कैंट नितिन तनेजा, थाना प्रभारी कैंट शिवाकांत मिश्र समेत 50 अज्ञात दरोगा व 50 अज्ञात सिपाहियों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज करने की अर्जी दी गई। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तिथि 20 सितंबर 2025 तय की है।
अधिवक्ता राघवेंद्र नारायण दुबे ने बीएनएसएस की धारा 173(4) के तहत यह अर्जी दाखिल की। उनका आरोप है कि 16 सितम्बर को कैंट थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मियों ने कचहरी गेट पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं से मारपीट की, गालियां दीं और ईंट-पत्थर चलाए। घटना की जानकारी जिला जज और पुलिस कमिश्नर को देने के बाद भी कार्यवाही न होने पर अधिवक्ता ने न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाया।
