सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार ने ली अधेड़ की जान

हर्षोदय टाइम्स/सुनील कुमार प्रजापति
गोरखपुर–सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार देर रात छपवा टोल प्लाजा के पास हुए सड़क हादसे में एक अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रात लगभग साढ़े दस बजे गोरखपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर साइकिल सवार से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार कई बार पलट गई, वहीं साइकिल सवार अधेड़ की मौके पर ही जान चली गई।
मृतक की पहचान मिठाई प्रसाद (58) निवासी ग्राम कौलही के रूप में हुई। वे कुंसेरवा स्थित आशा रेस्टोरेंट में कार्यरत थे और पूर्व में होमगार्ड की सेवा भी कर चुके थे। हादसे के समय वे रोजाना की तरह काम से घर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक नशे की हालत में था और तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर भेजा, जहां पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के पुत्र शिवनारायण ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि कार संख्या UP53 CB 1800 का चालक शराब के नशे में था, जिसकी लापरवाही से उनके पिता की जान गई। उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
थानाध्यक्ष नौतनवा ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।