उत्तर प्रदेश
NEET छात्र हत्याकांड: सीएम योगी ने परिजनों से की मुलाकात, 5 लाख की सहायता राशि दी

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
गोरखपुर। NEET की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता की सात दिन पहले हुई हत्या से पूरा परिवार ग़मगीन है। 15 सितंबर की रात पशु तस्करों ने उनकी बेरहमी से जान ले ली थी। सोमवार को मृतक छात्र के परिजनों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।
सीएम ने परिवार को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाते हुए 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि का चेक भी सौंपा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीड़ित परिवार की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार दुःख की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है और न्याय सुनिश्चित करने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी।