महिला शिक्षक की फर्जी हाजिरी कराने में फंसे सीतापुर BSA, निलंबित

लखनऊ। सीतापुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) अखिलेश प्रताप सिंह की करतूत उजागर होने के बाद हड़कंप मच गया है। महिला शिक्षक की फर्जी उपस्थिति दर्ज कराने के दबाव का मामला सरकार तक पहुंच गया, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
दरअसल, हाल ही में BSA अखिलेश प्रताप सिंह का एक ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें वह अपनी “खास महिला शिक्षक” की बिना स्कूल आए ही हाजिरी लगाने के लिए प्रधानाध्यापक पर दबाव बनाते सुनाई दिए। जब प्रधानाध्यापक बृजेंद्र वर्मा ने इस अवैध आदेश को मानने से इनकार किया, तो उन पर उत्पीड़न शुरू कर दिया गया।

विवाद इतना बढ़ गया कि प्रधानाध्यापक ने आक्रोश में आकर BSA को बेल्ट से सबक सिखा दिया। घटना के बाद पुलिस ने प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर जेल भेजा, लेकिन इसी दौरान पूरे प्रकरण का पर्दाफाश हो गया।
मामले के तूल पकड़ने और ऑडियो वायरल होने के बाद शासन ने गंभीरता दिखाते हुए अखिलेश प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया है। शिक्षा विभाग ने उनके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी है।
इस घटना से शिक्षा महकमे की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं। शिक्षक संगठन इसे सिस्टम की नाकामी बता रहे हैं और पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं।