लेह हिंसा मामले में सोनम वांगचुक गिरफ्तार

लेह/दिल्ली/ महाराजगंज। इस वक्त की बड़ी खबर लद्दाख से सामने आ रही है। प्रसिद्ध सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में हुए लेह हिंसा प्रकरण के बाद प्रशासन ने कड़ा कदम उठाते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत यह कार्रवाई की है।
सोनम वांगचुक लंबे समय से लद्दाख में पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक मुद्दों पर सक्रिय रहे हैं। हिंसा की घटनाओं के बाद से ही उनकी भूमिका पर सवाल उठ रहे थे। पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें हिरासत में लिया।
अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और आगे किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए यह गिरफ्तारी की गई है।
गौरतलब है कि लेह में बीते दिनों हुए विवाद और हिंसा के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और हालात पर नज़र रखे हुए है।