ई-लाटरी से किसानों को मिलेगा मिनी किट, पारदर्शिता के साथ हुआ चयन

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज। जिले में किसानों को बेहतर बीज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मिनी किट वितरण की प्रक्रिया इस बार पूरी तरह ई-लाटरी प्रणाली के जरिए संपन्न हुई। अपर जिलाधिकारी प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में चयन प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से संपन्न कराई गई।

कार्यक्रम में कृषि उपनिदेशक संजीव कुमार और जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि ई-लाटरी प्रणाली से चयनित किसानों को मुफ्त मिनी किट वितरित किए जाएंगे, जिससे उन्हें उन्नत किस्म के बीजों के माध्यम से उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी।
इस वर्ष जनपद में कुल 1071 मिनी किट वितरण का प्रस्ताव है। इसमें मटर के 150, चना के 100, तोरिया के 71 और मसूर के 750 मिनी किट शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार, ई-लाटरी प्रक्रिया डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आधारित होने के कारण इसमें किसी भी प्रकार के मानवीय हस्तक्षेप की संभावना नहीं रही और चयन पूरी तरह निष्पक्ष रहा।
किसानों में इस प्रणाली को लेकर उत्साह और विश्वास दोनों देखा गया। किसानों का कहना है कि इस पहल से उन्हें उच्च गुणवत्ता वाले बीज मिलेंगे और कृषि उत्पादन में बढ़ोत्तरी होगी।