भारी बारिश का अलर्ट: वाराणसी में कक्षा 1 से 8 तक स्कूल बंद, ऑनलाइन पढ़ाई के निर्देश

काशीनाथ पाण्डेय
वाराणसी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार 4 अक्टूबर को जिले में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। एहतियातन जिलाधिकारी ने सभी कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। यह आदेश परिषदीय, मान्यता प्राप्त, अशासकीय, CBSE और ICSE बोर्ड से जुड़े सभी स्कूलों पर लागू होगा।
डीएम ने निर्देश दिया है कि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए सभी संस्थान ऑनलाइन माध्यम से कक्षाएं संचालित करें। खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। बारिश से संभावित जलभराव और अन्य दिक्कतों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। अभिभावकों से अपील की गई है कि वे बच्चों को विद्यालय न भेजें और ऑनलाइन कक्षाओं में सहयोग दें।