लक्ष्मीपुर देउरवा के प्रगनेश वर्मा बने लेफ्टिनेंट, गांव में हुआ जोरदार स्वागत

युवा प्रगनेश ने बढ़ाया गांव का मान, युवाओं के लिए बने प्रेरणा स्रोत
हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली (महराजगंज)। क्षेत्र के लक्ष्मीपुर देउरवा गांव निवासी प्रगनेश वर्मा ने सीडीएस परीक्षा पास कर लेफ्टिनेंट बनकर गांव का नाम रोशन किया है। रविवार को पहली बार गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया।
फूल-मालाओं, ढोल-नगाड़ों और जयघोष के बीच युवा लेफ्टिनेंट प्रगनेश का स्वागत करते हुए पूरा गांव गर्व और उल्लास से झूम उठा। इस अवसर पर उनके पिता विजय वर्मा, माता अनीति देवी, बाबा बच्चा वर्मा और दादी मालती देवी ने मिठाई बांटकर खुशी का इज़हार किया।
प्रगनेश ने हाईस्कूल की शिक्षा सेंट पॉल, पालमपुर (हिमाचल प्रदेश) से तथा इंटरमीडिएट की शिक्षा डिवाइन पब्लिक स्कूल, महराजगंज से प्राप्त की है।
स्वागत समारोह में जिला पंचायत सदस्य त्रिभुवन वर्मा ने कहा कि “परिश्रम ही सफलता की कुंजी है, प्रगनेश ने यह सिद्ध कर दिखाया है।”
इस अवसर पर ग्राम प्रधान विनोद कुमार, ओमप्रकाश वर्मा, प्रमोद वर्मा, आद्या वर्मा, झिनक वर्मा, दीपू वर्मा, विनीत वर्मा, अनिल वर्मा, मिन्हाज सिद्दीकी, सोएब अख्तर, मन्नान सिद्दीकी, बिट्टू, शिवांश वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।