सीएम योगी का दो दिवसीय वाराणसी दौरा कल से : डीएसआर कॉन्क्लेव, सफाई कर्मियों का सम्मान और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दो दिवसीय वाराणसी दौरा कल से शुरू होगा। सीएम योगी सोमवार सुबह 11:30 बजे वाराणसी पहुंचेंगे। उनके दौरे के दौरान कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तावित हैं।
मुख्यमंत्री सबसे पहले चावल अनुसंधान संस्थान में आयोजित डीएसआर (डायरेक्ट सीडिंग ऑफ राइस) कॉन्क्लेव में शामिल होंगे। इस कॉन्क्लेव में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही समेत देश-विदेश के 300 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
इसके बाद स्वच्छता अभियान के तहत सरोजा पैलेस में आयोजित सम्मान समारोह में सीएम योगी सफाई कर्मियों का सम्मान करेंगे। इसी कार्यक्रम में 250 महिलाओं को नि:शुल्क सिलाई मशीनें भी वितरित की जाएंगी। यह वितरण अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट के ब्रह्मचर्य आश्रम में किया जाएगा।
दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक भी करेंगे। इसके बाद वे बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे और रात्रि विश्राम वाराणसी में ही करेंगे। अगले दिन वे गोरखपुर के लिए रवाना होंगे।