उत्तर प्रदेश

सफाई कर्मियों को बड़ा तोहफा देंगे सीएम योगी, बोले हादसे में 35-40 लाख की होगी मदद


महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस पर बोले सीएम योगी आपकी सुरक्षा समाज की सुरक्षा, आपका सम्मान भगवान वाल्मीकि की विरासत का सम्मान

लखनऊ, 7 अक्टूबर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस समारोह में वाल्मीकि समाज के बीच कई बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों को अब आउटसोर्सिंग कंपनी नहीं, बल्कि सरकार का कॉरपोरेशन सीधे वेतन देगा। हर सफाई कर्मी को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा और यदि किसी सफाईकर्मी के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो बैंक के माध्यम से 35 से 40 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।

सीएम योगी ने कहा, “आपकी सुरक्षा समाज की सुरक्षा है, आपका सम्मान भगवान वाल्मीकि की विरासत का सम्मान है।” उन्होंने बताया कि यूपी के 80 हजार होमगार्ड को यह सुरक्षा कवर पहले ही मिल चुका है, अब सफाई कर्मचारियों को भी इस व्यवस्था से जोड़ा जाएगा।

चरित्र ही राष्ट्र कल्याण का आधार : योगी

मुख्यमंत्री ने महर्षि वाल्मीकि को भारतीय परंपरा के भाग्यविधाता बताते हुए कहा कि “चरित्र से युक्त व्यक्ति ही लोककल्याण और राष्ट्रकल्याण का माध्यम बन सकता है।” स्वामी विवेकानंद का उदाहरण देते हुए बोले, “विदेश में लोगों ने उनके पहनावे पर हंसी उड़ाई थी, तब उन्होंने कहा था तुम्हारी पहचान कपड़ों से होती है, हमारी पहचान चरित्र से।”

भगवान वाल्मीकि का कृतज्ञ है मानव समाज

सीएम योगी ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने राम के चरित्र को आदर्श बनाकर समाज को मर्यादा और आदर्श का पाठ पढ़ाया। “राम ने कभी मर्यादा की लक्ष्मण रेखा नहीं लांघी, इसलिए वे हर काल और परिस्थिति में प्रासंगिक हैं “।

“राम का विरोध करने वाले, वाल्मीकि का अपमान करते हैं”

सीएम योगी विपक्ष पर भी जमकर बरसे। उन्होंने कहा, “जो लोग भगवान श्रीराम को गाली देते हैं, वे भगवान वाल्मीकि का भी अपमान करते हैं।” समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए बोले कि सपा ने हमेशा सामाजिक न्याय के पुरोधाओं के स्मारकों का अपमान किया और वोटबैंक की राजनीति की।

उन्होंने कहा, “2012 में सपा सरकार ने बाबा साहेब के नाम वाले मेडिकल कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के नाम बदल दिए थे, हमने फिर उन्हें उनके नाम पर बहाल किया।”

लालापुर आश्रम पर कब्जा करने वालों को मिली चेतावनी

सीएम ने कहा कि सपा के गुंडे लालापुर आश्रम पर कब्जा कर रहे थे। “मैंने कहा कि इन गुंडों के नाम नोट करो, इनके बाप-दादाओं की जो संपत्ति है, उसे आश्रम के नाम करा दो,” उन्होंने कहा।

सपा के समय सफाई कर्मियों का शोषण होता था

सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में सफाई कर्मियों को 4 हजार रुपये भी नहीं मिलते थे। “आज पीएम मोदी की पहल पर मैला ढोने की प्रथा खत्म हुई है, हर घर में शौचालय बने हैं और सफाई कर्मियों को सम्मानजनक मानदेय दिया जा रहा है,” उन्होंने कहा।

वाल्मीकि समाज से सीएम की अपील

योगी आदित्यनाथ ने वाल्मीकि समाज से बच्चों को शिक्षित करने की अपील की। बोले, “बच्चों को पढ़ाइए, स्कूल भेजिए, जब वे योग्य होंगे तो समाज में नेतृत्व प्रदान करेंगे।”

राम मंदिर परिसर में भगवान वाल्मीकि का मंदिर भी

सीएम ने बताया कि राम मंदिर परिसर में सप्तऋषियों के मंदिरों में एक मंदिर भगवान वाल्मीकि का भी बनाया गया है। अयोध्या एयरपोर्ट का नाम भी महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा गया है।

अंत में मुख्यमंत्री ने कहा, “भक्ति और आदर्शों के बल पर ही समाज सशक्त और आत्मनिर्भर बनेगा। सशक्त समाज ही विकसित भारत की नींव रख सकता है।”

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, बृजलाल, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}