खाद खाने वाले अफसर की तलाश शुरू, विभाग में मचा हड़कंप

मुखिया बोले खेतों तक खाद नहीं पहुंचा तो जरूर किसी ने हजम कर लिया!
लखनऊ। प्रदेश में खाद वितरण की किल्लत ने विभाग के मुखिया को हैरान कर दिया है। उनका कहना है कि भरपूर इंतजाम और लगातार भागदौड़ के बावजूद कई इलाकों में खाद की कमी बनी हुई है। इससे नाराज होकर उन्होंने अब “खाद खाने वाले अफसर” की तलाश शुरू करने का एलान किया है।
मुखिया ने स्पष्ट कहा कि सरकारी तंत्र पर भरोसा करने के बजाय वे अपनी विशेष टीम बनाकर जांच कराएंगे कि आखिर खाद खेतों तक पहुंच क्यों नहीं पा रही। उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा— “जब खाद गायब हो रही है, तो जरूर कोई अफसर उसे खा रहा है।”
इस बयान के बाद विभागीय अफसरों में सन्नाटा पसर गया है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या सच में खाद खाने वाले अफसर की पहचान हो पाएगी या यह एलान भी बाकी घोषणाओं की तरह फाइलों में ही दबकर रह जाएगा।