
सार
द्वितीय सिद्धार्थ नगर आमंत्रण प्रांत स्तर खुली ताइक्वांडो चैंपियनशिप एवं प्रथम सिद्धार्थ नगर रनिंग शील्ड प्रतियोगिता शुक्रवार को शुरू हुई। यह प्रतियोगिता तीन दिन तक चलेगा।

मनोज कुमार त्रिपाठी
भैरहवा नेपाल/महराजगंज! भारतीय सीमा से सटे नेपाल के रूपंदेही जिले के भैरहवा स्थित दरबार बेनीकट सिद्धार्थ नगर पालिका वार्ड नंबर 6 में तीन दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता शुक्रवार को शुरू हुआ। जिसका संचालन केशव चौधरी आजीवन सदस्य व अध्यक्षता एक नारायण आर्याल ने किया। प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि उमा अधिकारी उप मेयर सिद्धार्थ नगर पालिका परिषद भैरहवा रहीं।
विशिष्ट अतिथियों में चक्र बहादुर थापा, विष्णु पंथी, तिलोत्तमा एवरेस्ट कत्था मिल्स प्रा लि रूपंदेही के प्रोप्राइटर बसन्त रोक्का, जनक थापा,लक्ष्मण गिरी, सूर्यभान यादव, दिलीप कुमार यादव, कुमार गुरूंग,सोम बहादुर गुरूंग,राजन जंग राणा,शेषकांत भंडारी, दीपेंद्र मान श्रेष्ठ, बीरेंद्र नाथ श्रीवास्तव एवं संस्था के बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
इस प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता सुनील पौड़ेल, गोविंद बहादुर आले और प्रकाश मान राज भंडारी मौजूद रहे। शुक्रवार को इस प्रतियोगिता में कुल तीन टीमों ने भाग लिया जिसमें विजेता राहुल चौहान, अंबरीष सहानी अनमोल मल्लाह और आदित्य थारू प्रमुख रहे।