विश्वविद्यालय में निंबस पर आयोजित हुई कार्यशाला

● विद्यार्थियों को नवीनतम संसाधनों तक सुगम पहुँच हेतु आगे भी सभी प्रयास किए जाते रहेंगे: प्रोफेसर पूनम टंडन
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय द्वारा मंगलवार को संवाद भवन में निंबस रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य शोधकर्ताओं और छात्रों को नवीनतम शैक्षिक संसाधनों तक सुगम और सुविधाजनक पहुंच प्रदान करना था, जिससे उनके शैक्षणिक और शोध कार्यों की गुणवत्ता में वृद्धि हो सके।
कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रो. पूनम टंडन द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कुलपति ने विद्यार्थियों की शिक्षा में डिजिटल संसाधनों के महत्त्व पर प्रकाश डाला और आश्वस्त किया कि विश्वविद्यालय भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रखेगा। इस अवसर पर मंच पर उपस्थित प्रो वाइस चांसलर प्रो. शांतनु रस्तोगी ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया, धन्यवाद ज्ञापन डीन (लॉ) प्रो. अहमद नसीम द्वारा किया गया।
मुख्य वक्ता के रूप में निंबस के विशेषज्ञ भुवनेश चंद्र शर्मा ने रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर के विभिन्न पहलुओं और उसकी कार्यप्रणाली पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने शोधकर्ताओं और छात्रों के लिए इस सॉफ्टवेयर के उपयोग के लाभों पर जोर दिया। कार्यशाला का संचालन डॉ. सूर्यकांत त्रिपाठी द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया।
पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. बिभाष कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
इस आयोजन में एस.एन. पांडेय, डॉ. आर.के. मिश्रा, डॉ. मनोज कुमार द्विवेदी, महेन्द्र नाथ सिंह, योगेन्द्र यादव, और श्रीमती सीमा प्रयाग चौधरी सहित पुस्तकालय टीम का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।