वेबसाइट हैक कर लेक क्वीन क्रूज की फ्री में उठाया न्यू ईयर का मजा , केस दर्ज
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो गोरखपुर
गोरखपुर। 31 दिसंबर की रात नए साल पर रामगढ़ताल में चलने वाली लेक क्यून क्रूज की वेबसाइट हैक कर चार युवकों ने टिकट कटाया और जमकर नए साल की पार्टी का लुत्फ उठाया। क्रूज के संचालक को चारों युवकों के फर्जीवाड़े की जानकारी उनके मैनेजर ने दी। स्टाक मिलान के दौरान चारों युवकों का बुक किया टिकट फर्जी मिला।
इसकी जानकारी उन्होंने संचालक को दी। क्रूज के संचालक राजकुमार राय ने मामले में राजन नाम के साथ तीन अज्ञात के खिलाफ रामगढ़ताल थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों के खिलाफ उचित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। इस फर्जीवाड़े से क्रूज को 12 हजार का नुकसान पहुंचा है।
क्रूज प्रबंधन जांच कर रहा है कि पहले भी तो ऐसे ही वेबसाइट हैक नहीं की गई थी। इसके अलावा अंदेशा जताया जा रहा है कि नए साल पर ऐसे फर्जीवाड़े कर और भी कई जगह धंधेबाजों ने फायदा उठाया है।