उत्तर प्रदेशगोरखपुर

गोरखपुर जनपद में पिछले एक वर्ष में दर्ज हुए 19136 केस

  • जिले में सबसे ज्यादा गुलरिहा थाने में दर्ज हुए केस
  • निस्तारण में गोला और खजानी थाने ने गिराया जनपद पुलिस का ग्राफ

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो गोरखपुर

गोरखपुर जिले के 31 थानों में बीते वर्ष 19 हजार एक सौ 35 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। जिसमें से 15 हजार आठ सौ 23 मुकदमों का निस्तारण हुआ जबकि 3 हजार 3 सौ 12 मुकदमे पेंडिंग हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वर्ष 2024 में एक जनवरी से 31 दिसम्बर तक जिले के सभी थानों में दर्ज कुल 19136 केस दर्ज किए गए जिसमें से 15823 यानी 82.69 प्रतिशत मुकदमों में पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर निस्तारण किया गया है। जिले में सबसे अधिक गुलरिहा थाने में 1282 केस दर्ज किए गए हैं। जबकि 1129 मुकदमों का निस्तारण भी हुआ। झंगहा थाने में दर्ज 1093 केस में से 928 केस निस्तारित किए गए। मुकदमों के निस्तारण के मामले में गोला थाना सबसे निचले पायदान पर है। जहां दर्ज 846 मुकदमों में केवल 73.05 प्रतिशत यानी 616 मुकदमे ही निस्तारित किए गए। वहीं खजनी थाना भी निस्तारण में फिसड्डी रहा जहां 74.25 प्रतिशत मुकदमों का निस्तारण हुआ है।


अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जनपद में महिला थाना, महिला थाना परामर्श केंद्र के साथ ही 31 थाने स्थापित किये गए हैं। क्षेत्र में होने वाली विभिन्न घटनाओं या दुर्घटनाओं से सम्बंधित मुकदमें थाने में पंजीकृत किये जाते हैं। जिसमें में सबसे अधिक केस गुलरिहा थाने में दर्ज किए गए हैं।
वहीं झंगहा थाने में 1093 मामले दर्ज कर दूसरे स्थान पर है। वहीं पिपराइच थाने में 1030 मुकदमें पंजीकृत किये गए हैं। इसी प्रकार देखा जाए तो महिला थाना में एक वर्ष में केवल 92 केस दर्ज किए गए, जबकि उरुवां थाने में सबसे कम 260 मुकदमें पंजीकृत किये गए हैं। वहीं महिला थाना परामर्श केंद्र कैम्पियरगंज में कोई केस दर्ज नहीं हुआ है।

क्षेत्र में बढ़ते अपराध की घटनाओं एवं थानों में दर्ज मुकदमों की संख्या चिंताजनक है। जिससे नागरिकों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। हालांकि पुलिस अपराधों पर नियंत्रण पाने के लिए सक्रिय प्रयास कर रही है। बावजूद इसके अपराध की बढ़ती संख्या के मद्देनजर और अधिक कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है।

जिले के किस थाने में दर्ज है हुआ कितना केस

गोरखपुर जिले के थानों में वर्ष 2024 में एम्स थाना में 611, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में 003, बांसगांव में 783, बड़हलगंज में 892, बेलघाट में 329, बेलीपार में 455, कैम्पियरगंज में 865, कैंट में 746, चौरी चौरा में 689, चिलुआताल में 953, गगहा में 702, गीडा में 695, गोला में 846, गोरखनाथ में 681, गुलरिहा में 1282, हरपुर बुदहट में 327, झंगहा में 1093, खजनी में 501, खोराबार में 732, कोतवाली में 326, महिला थाना 92, महिला थाना परामर्श केंद्र कैंपियरगंज 000, पीपीगंज में 607, पिपराइच में 1030, राजघाट में 422, रामगढ़ताल में 777, सहजनवा में 826, शाहपुर में 680, सिकरीगंज में 566, तिवारीपुर में 265, उरुवां में 260 मुकदमें पंजीकृत हुए हैं। यह सभी रिकॉर्ड ऑनलाइन लिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}