उत्तर प्रदेशगोरखपुर

गोरखपुर : छ बदमाशों पर हुई गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो गोरखपुर

गोरखपुर जनपद में संगठित गिरोह बनकर चोरी, लुट, जालसाजी और अन्य गंभीर अपराध करने वाले छ बदमाशों पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की है। जिसमें गुलरिहा थाना के तीन और राजघाट के तीन बदमाश शामिल है।


गुलरिहा थाना में दर्ज मुकदमों के तीन बदमाश में थाना क्षेत्र के मंगलपुर कोईलहिया निवासी गैंग लीडर आशीष निषाद पुत्र ध्रुप निषाद पर 10 मुकदमे दर्ज हैं वहीं अन्य दो सदस्य थाना गुलरिहा अंतर्गत कजरहटे निवासी गोविन्द निषाद पुत्र राजेश निषाद और विपिन प्रजापति पुत्र भरथ पर दो–दो मुकदमे दर्ज हैं।


बदमाशों द्वार साथ मिलकर एक संगठित गिरोह बनाकर लूट व चोरी एवं अन्य गम्भीर अपराध करते हैं। बदमाशों ने 24 फरबरी 2024 को रेलवे स्टेशन पर एक आटो चालक से ग्राम पिपरी जाने के लिए कहा गया। पिपरी जाने के दौरान रास्ते में बदमाशों में ऑटो को जबरिया रोकवाकर ऑटो व मोबाईल छीन लिया और ऑटो चालक के साथ मारपीट कर भाग गए थे।

इसी क्रम में थाना राजघाट पुलिस ने भी तीन बदमाशों पर गैंगस्टर की कारवाही की है। जिसमें राजघाट थाना क्षेत्र के अमरुदमण्डी, चकरा अव्वल निवासी गैंग लीडर विजय निषाद उर्फ विज्जी पुत्र बाला लखन्दर व गैंग के दो अन्य सदस्य चकरा अव्वल अमरुदमण्डी निवासी छोटे साहनी पुत्र स्व उत्तम साहनी और चकरा अव्वल मुक्तेश्वरनाथ निवासी करन उर्फ रिंकू चौहान पुत्र राकेश चौहान पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}